वाइट कलर के बाथरोब और ग्रीन कलर के चेक ट्रॉउज़र में अथिया शेट्टी काफी कूल नज़र आ रही हैं, इसी के साथ काफी सिंपल मेकअप उन्होंने रखा हुआ हैं तो वहीं उनके पति और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ग्रे कलर के बाथरोब के साथ चेक ट्रॉउज़र में नज़र आ रहे हैं| साथ ही उन्होंने गले में टॉवल भी लिया हुआ हैं| जिसपर लिखा है परफेक्ट मैच |