General

Land for Job SCAM में Tejashwi से CBI ने की पूछताछ, Misa पहुंचीं ED ऑफिस

March 25, 2023 General

बिहार की सियासत का गुणा भाग पूरी तरह से हिला हुआ है....जहां एक तरफ महागठबंधन वाली सरकार में अपसी तकरार है....तो वहीं RJD की भी मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है... आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे.... काफी ना-नुकुर के बाद उनकी केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेशी हुई....जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की पिछले दिनों दिल्ली की एक अदालत में पेशी हुई थी....

Latest Videos