दिल्ली में सियासी भूचल थमने का नाम नहीं है....आम आदमी पार्टी और दिल्ली की उपराज्यपाल के बीच अभी भी ठानठनी जारी है...बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधा है....और ट्विट कर लिखा कि फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है। दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा। LG साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं