ओवैसी ने खुले मंच से कहा कि तारीख जब लिखी जाएगी तब नीतीश कुमार का नाम बीजेपी को मजबूत करने में शुमार होगा. बोले कि मुख्यमंत्री कहते हैं ए आई एम आई एम मुसलमानों की पार्टी तो वह भी सुन लें कि उनकी हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं है. भले ही वह मुख्यमंत्री बन गए हो लेकिन बीजेपी को मजबूत करने में उनका अहम योगदान है.