General

राजस्थान: पाक विस्थापित हिंदू परिवारों को मिलेगा घर, 40 बीघा जमीन एलॉट

May 25, 2023 General

राजस्थान के जैसलमेर शहर से 4 किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र के केचमेंट और प्राइम लोकेशन की जमीन पर बीती 16 मई विस्थापित हिंदुओं द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी...प्रशासन के एक्शन के बाद 50 के करीब हिंदू विस्थापित परिवार बेघर हो गए थे...बूढ़े, बच्चे महिलाएं खुले आसमान के लिए नीचे आ गए थे. लेकिन अब पाक विस्थापित हिंदुओं के लिए डीएम टीना डाबी के आदेश के बाद 40 बीघा जमीन का चुनाव कर लिया गया है।

Latest Videos